IND vs AUS: आईसीसी ने विराट कोहली के खिलाफ लिया एक्शन, सैम कोंस्टास को कंधे से मारी थी टक्कर

नई दिल्ली। आईसीसी ने विराट कोहली पर 19 साल के ऑस्ट्रेलियाई ओपनर सैम कोंस्टास को धक्का मारने को लेकर एक्शन लिया है। मैच रेफरी एंडी पाएक्रॉफ्ट ने उन्हें मैच फीस का 20% जुर्माना भरने को कहा है। साथ ही एक डी-मेरिट पॉइंट भी दिया गया है। मैदान पर खराब व्यवहार के कारण उनके खिलाफ एक्शन लिया गया है।

मेलबर्न के एमसीजी मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया। ऑस्ट्रेलिया के 19 साल के सैम कोस्टांस ने अपने डेब्यू पर धमाका कर दिया, जिससे उनकी हर तरफ चर्चा हो रही है। दरअसल सैम कोस्टांस ने ताबड़तोड़ खेलते हुए जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज जैसे दिग्गज गेंदबाजों को कूट किया।

सैम कोंस्टास 60 रन बनाकर आउट हो हुए। उन्हें रवींद्र जडेजा ने पवेलियन भेजा। सैम ने अपने पहले ही मैच में भारतीय खिलाड़ी से पंगा ले लिया। टेस्ट मैच का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें विराट कोहली को सैम कोस्टांस को धक्का मारते हुए देखा जा रहा है। इसके बाद 19 साल के सैम विराट को आंखें दिखाते हुए नजर आते हैं।

वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि ओवर के बीच में विराट कोहली से उनकी टक्कर हो जाती है। उनसे विराट का कंधा टकराता है। सैम कोस्टांस को धक्का लगा तो वो चुप रहने के बदले विराट जैसे सीनियरसे बहस करने लगते हैं। बीच में उस्मान ख्वाजा आकर मामला शांत करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top