केजरीवाल के घर के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर चलाई वाटर कैनन

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारियों में लगी हैं। दिल्ली में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। पूर्वांचल के लोगों के खिलाफ अरविंद केजरीवाल की टिप्पणी के विरोध में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक ने अशोक रोड से अरविंद केजरीवाल के आवास तक ‘पूर्वांचल सम्मान मार्च’ निकाला है। अरविंद केजरीवाल के फिरोज शाह रोड स्थिति आवास के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी इस मार्च को लीड कर रहे हैं। बैनर पोस्टर पर लिखा गया है कि केजरीवाल पूर्वांचल विरोधी है। केजरीवाल ने पूर्वांचलियों को फर्जी वोटर बताया है, इसलिए उन्हें माफ़ी मांगनी चाहिए।

विरोध मार्च को देखते हुए केजरीवाल के घर के बाहर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी गई थी। हालांकि प्रदर्शनकारियों ने इसे तोड़ दिया और आगे बढ़ गए। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने उनके ऊपर वाटर कैनन चलाई। पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है।

इधर विरोध मार्च को लेकर आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्वांचलियों का सबसे ज्यादा अपमान तो भाजपा ने ही किया है। प्रदर्शन को लेकर उन्होंने कहा कि वो अपने घर के बाहर टेंट लगा देते हैं। बीजेपी वाले अपने लोगों को वहीं पर बैठा दें। बस कम से कम आरोप वाले बैनर को तो रोज बदल दिया करे।

पूर्वांचल मुद्दे पर आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मैं दिल्ली के पूर्वांचली नेताओं से पूछना चाहता हूं कि जब जेपी नड्डा ने पूर्वांचलियों को घुसपैठिया कहा था तब मनोज तिवारी कहां थे? मेरे निर्वाचन क्षेत्र में छठ घाट नष्ट कर दिए गए? हमने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर बताया कि दिल्ली में पूर्वांचल के लोगों के वोट काटे जा रहे हैं, क्योंकि वे आप को वोट देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top