कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो की ऐसी फिसली जुबान, सोशल मीडिया पर हुई जमकर फजीहत…

कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की बेबुनियाद बयानबाजी की वजह से भी भारत के साथ संबंध तनावपूर्ण हो गए हैं।

वहीं अब रूस और यूक्रेन के बारे में बोलते हुए उनकी जुबान ऐसी फिसली कि सोशल मीडिया पर फजीहत होने लगी। बाद में जब उन्हें गलती का अहसास हुआ तो बात संभालने की कोशिश की।

दरअसल कनाडा के प्रधानमंत्री ने गलती से कह दिया, ‘रूस को ही युद्ध जीतना चाहिए।’ इसके बाद उन्होंने सुधार करते हुए कहा, मेरा कहने का मतलब था कि यूक्रेन को रूस के खिलाफ युद्ध जीतना चाहिए।

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की जुबान फिसली तो उन्हें इसका अहसास भी तुरंत हो गया। उन्होंने तुरंत माफी भी मांग ली। लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों ने मजे लेना शुरू कर दिया।

बता दें कि हाल ही में कनाडा के प्रधानमंत्री यूक्रेन के दौरे पर गए थे और 2.2 अरब डॉलर की मदद देने का ऐलान किया था। इसके बाद वह पोलैंड पहुंचे। पोलिश प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता के दौरान ही उनकी जुबान फिसल गई। 

इसके बाद ट्रू़डो का क्लिप वायरल होने लगा। ट्रूडो को मजाक उड़ाते हुए एक यूजर ने लिखा, ये इनकी दिली इच्छा है।

एक अन्य यूजर ने लिखा, कनाडा के प्रधानमंत्री को अभी कोई क्लियरिटी ही नहीं है कि किसे युद्ध जीतना चाहिए। 

बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को दो साल पूरे हो चुके हैं। फिलहाल युद्ध रुकने का कोई संकेत नहीं मिल रहा है। वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के मन में अमेरिका को लेकर भी शंका समा गई है।

उन्हें इस बात का डर सता रहा है कि अगर अगले चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप जीतते हैं तो वह रूस का भी समर्थन कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top