5 टुकड़ों में बंटने जा रहा है इस बैंक का शेयर, रिकॉर्ड डेट का हुआ ऐलान, जानें तारीख…

सरकारी बैंक केनरा बैंक (Canara Bank) के शेयरों का बंटवारा होने जा रहा है।

कंपनी एक शेयर को 5 हिस्सों में बांटा जाएगा। इस स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान केनरा बैंक ने कर दिया है। बता दें, शुक्रवार को कंपनी के शेयरों का भाव 0.70 प्रतिशत की गिरावट के साथ 579 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था।

किस दिन है रिकॉर्ड डेट?

बैंक ने शेयर बाजारों को बताया था कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयरों को 5 हिस्सों में बांट दिया जाएगा। इस स्टॉक स्प्लिट के बाद बैंक के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 2 रुपये हो जाएगी।

बैंक ने कहा है कि स्टॉक स्प्लिट के लिए 15 मई की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। यानी इस दिन शेयरों का बंटवारा हो जाएगा।

रेखा झुनझुनवाला की भी है बैंक में हिस्सेदारी?

मार्च की शेयर होल्डिंग्स के अनुसार केनरा बैंक में रेखा झुनझुनवाला की हिस्सेदारी 1.5 प्रतिशत थी। दिसंबर 2023 में रेखा झुनझुनवाला की बैंक में हिस्सेदारी 2.1 प्रतिशत थी।

महज एक तिमाही के अंदर उन्होंने 0.6 प्रतिशत हिस्सेदारी घटा दी।

विदेशी संस्थागत निवेशकों ने भी बैंक में हिस्सेदारी घटाई है। FII की हिस्सेदारी घटकर 10.57 प्रतिशत हो गई है।

शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन कैसा?

पिछले 3 महीने के दौरान कंपनी ने शेयर बाजार में 24 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं, 6 महीने में स्टॉक का भाव 54.80 प्रतिशत बढ़ा है।

बीते एक साल में केनरा बैंक ने पोजीशनल निवेशकों को 96 प्रतिशत का फायदा हुआ है। केनरा बैंक का 620 रुपये और 52 वीक लो लेवल 291.30 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 1,04,983.72 करोड़ रुपये का है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

Post Views: 3

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top