मुख्य न्यायाधीश (CJI) चंद्रचूड़ ने बनाया रिकॉर्ड, पड़ोसी देश में ऐसा क्या कर दिया जो बन गया इतिहास…

देश के मुख्य न्यायाधीश (CJI)  जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ तीन-दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर नेपाल पहुंचे हैं।

यह भारत के किसी मौजूदा प्रधान न्यायाधीश की पहली नेपाल यात्रा है। इस दौरान वह अपने नेपाली समकक्ष से मुलाकात करेंगे और बाल अधिकार पर एक संगोष्ठी को संबोधित करेंगे। 

नेपाल के प्रधान न्यायाधीश विश्वंभर प्रसाद श्रेष्ठ के निमंत्रण पर जस्टिस चंद्रचूड़ नेपाल पहुंचे हैं।

काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचने पर शुक्रवार को नेपाल के सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठतम न्यायाधीश डॉ. आनंद मोहन भट्टाराई ने उनका स्वागत किया। 

नेपाल के उच्चतम न्यायालय के प्रवक्ता वेद प्रसाद उप्रेती के अनुसार, ‘‘इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब भारत के किसी मौजूदा प्रधान न्यायाधीश ने नेपाल की आधिकारिक यात्रा की है।’’

जस्टिस चंद्रचूड़ शनिवार को काठमांडू में केंद्रीय बाल न्याय समिति द्वारा बाल अधिकारों पर आयोजित होने वाली राष्ट्रीय संगोष्ठी में मुख्य वक्ता होंगे। 

उप्रेती के अनुसार, जस्टिस चंद्रचूड़ उसी शाम नेपाल के प्रधान न्यायाधीश के साथ एक मैत्रीपूर्ण बैठक करेंगे।

उन्होंने बताया कि नेपाल के चीफ जस्टिस न्यायमूर्ति श्रेष्ठ अपने भारतीय समकक्ष के सम्मान में रात्रिभोज का भी आयोजन करेंगे। जस्टिस चंद्रचूड़ अपनी आधिकारिक यात्रा समाप्त कर रविवार को स्वदेश लौटेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top