आज से खुल रहा है एक दमदार IPO, ग्रे मार्केट में मचा है गदर, जानें कीमत…

 शेयर बाजार में आज से Indegene IPO दस्तक दे रहा है। कंपनी के आईपीओ का साइज 1841.76 करोड़ रुपये का है। इस आईपीओ के जरिए Indegene 1.68 करोड़ फ्रेश शेयर जारी करेगी।

वहीं, ऑफर फॉर सेल के तहत 2.39 करोड़ शेयर जारी किए जाएंगे। बता दें, निवेशकों के पास 6 मई से 8 मई तक आईपीओ को सब्सक्राइब करने का मौका रहेगा।

क्या है कीमत?

Indegene IPO का प्राइस बैंड 430 रुपये से 452 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने 33 शेयरों का एक लॉट बनाया है।

जिस वजह से एक निवेशक को कम से कम 14,916 रुपये का दांव लगाना रहेगा। कंपनी की तरफ से कर्मचारियों को हर एक शेयर पर 30 रुपये की छूट मिली हुई है।

ग्रे मार्केट के समीकरण क्या कहते हैं?

इंवेस्टर्स गेन की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी का आईपीओ ग्रे मार्केट में शानदार प्रदर्शन कर रही है।

इंवेस्टर्स गेन की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी का आईपीओ 262 रुपये के प्रीमियम पर आज ट्रेड कर रहा है। जीएमपी का ट्रेंड यही रहा तो कंपनी की लिस्टिंग 714 रुपये पर हो सकती है।

आईपीओ में क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए अधिकतम 50 प्रतिशत आरक्षित है। वहीं, रिटेल निवेशकों के लिए कम से कम 35 प्रतिशत रिजर्व रहेगा। बता दें, कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी आईपीओ के पहले 30.71 प्रतिशत थी।

एंकर निवेशकों से कंपनी ने जुटाए 548 करोड़

एंकर निवेशकों के लिए Indegene IPO पिछले हफ्ते 3 मई को ओपन हुआ था। निवेशकों की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिला था। कंपनी ने एंकर निवेशकों के जरिए 548.78 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top