रायपुरवासियों के लिए बड़ी खबर , 15 मई को 6 टंकियों से नहीं होगी पानी सप्लाई, जानिए वजह

रायपुर :- 15 मई की शाम शहर की 6 टंकियों से पानी सप्लाई नहीं होगी। भाठागांव स्थित 47.5 एमएलडी क्षमता के फिल्टर प्लांट के पुराने प्लांट की रॉ वॉटर पाइपलाइन को नई 80 एमएलडी रॉ वाटर पाइपलाइन से इंटरकनेक्शन का काम  होना है ।

15 मई की सुबह पानी सप्लाई की जाएगी, लेकिन शाम को पानी की सप्लाई नहीं (Raipur Water Cut) होगी।बताया गया कि, काम के दौरान 10 घंटे का शटडाउन रहेगा। काम पूरा होने के बाद 16 मई की सुबह से फिर से पानी की सप्लाई शुरू होगी।निगम अधिकारियों ने बताया कि, पाइप लाइन के इंटरकनेक्शन के कारण बैरन बाजार पुरानी टंकी, बैरन बाजार नई पानी टंकी, देवेन्द्र नगर नई और पुरानी पानी टंकी,संजय नगर और महापौर निवास स्थित टंकी से पानी की सप्लाई नहीं होगी।

नगर निगम जल विभाग के अध्यक्ष सतनाम सिंह पनाग ने बताया कि पाइप लाइन की मरम्मत के काम से शहर की लगभग सभी टंकियों से पानी की सप्लाई प्रभावित (Raipur Water Cut) होगी।हमारी कोशिश रहेगी कि समय से पहले काम को पूरा कर लिया जाए। इस दौरान पानी की ऑप्शनल सप्लाई जारी रहेगी। इसके लिए टैंकर से पानी की सप्लाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top