छत्तीसगढ़ में प्यास बुझाने खोद डाले 111 पहाड़:11 लाख ग्रामीणों ने किए सवा दो लाख गड्ढे; ताकि जमा हो सके बारिश का पानी

राजनांदगांव/ छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में पहाड़ों के जरिए ग्राउंड वाटर लेवर बढ़ाने के लिए 42 ग्राम पंचायतों ने पहल की है। इसके तहत 111 पहाड़ियों पर 2.25 लाख गड्ढे खोदे गए हैं। इनमें बारिश के पानी को रिस्टोर किया जाएगा। पहाड़ियों पर बने गड्‌ढे जब भर जाएंगे तो पानी को स्टोर करने के लिए नीचे टैंकनुमा बड़े तालाब बनाए गए हैं।

इस अभियान को ‘जल रक्षा’ नाम दिया गया है। जिला पंचायत CEO बताती हैं कि इन गड्ढों को बनाने के लिए GIC आधारित तकनीकी का उपयोग किया गया है। इस पर करीब 1.16 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। खास बात यह है कि 1.5 लाख से ज्यादा ग्रामीणों ने इसके लिए 2 महीने तक लगातार योगदान दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top