बेमेतरा ब्लास्ट; 45 दिन बाद आएगी मजिस्ट्रियल जांच की रिपोर्ट: इसी के बाद दर्ज होगा हादसे के दोषियों पर मामला; DNA सैंपल भी लिए गए

बेमेतरा/ बेमेतरा की स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड फैक्ट्री में हुए धमाके के बाद से 8 मजदूर लापता हैं। हादसे में मानव अंगों के कई टुकड़े पाए गए हैं। जिनकी DNA जांच कराई जा रही है। इधर, लापता मजदूरों के परिजन का प्रदर्शन अब भी जारी है। बोरसी, पिरदा, भिभौरी, गबदला और उफरा गांव के आसपास के इलाके में अब भी मातम का माहौल है।

वहीं, हादसे के तीन दिन बाद SDM पिंकी मनहर ने मजिस्ट्रियल जांच शुरू कर दी है। 45 दिन में उन्हें जांच रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपनी है। बेमेतरा कलेक्टर रणवीर शर्मा ने हादसे के दूसरे दिन जांच रिपोर्ट आने के बाद ब्लास्ट के दोषियों पर FIR दर्ज होने की बात कही थी। यानी प्रशासन दोषियों पर FIR 45 दिन बाद ही कराएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top