जैतपुर में पानी की बूंद-बूंद को तरस रहे लोग

नई दिल्ली । जैतपुर और हरि नगर एक्सटेंशन में लोग पीने के पानी की बूंद-बूंद को तरस रहे है। वहां उन्हें एक माह से पानी तक नहीं मिल रहा है। ऐसे में पानी की बोतल खरीदकर पीना पड़ रहा है। इतना ही नहीं सड़क व गलियों में जगह-जगह कूडे का ढेर लगा होने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अधिकारियों से शिकायत के बावजूद भी समस्या का निस्तारण नहीं हो रहा है। जयवीर ने बताया कि जैतपुर की आबादी करीब 50 हजार है। पिछले कई माह से सड़कों की स्थिति खराब होती जा रही है। पानी निकासी के लिए सीवर लाइन बिछाई गई थी, लेकिन सीवर लाइन बिछाते समय सड़क टूट गई। जल बोर्ड ने लाइन बिछाने के बाद सड़कों की मरम्मत तक नहीं कराई। इसकी वजह से लोगों को वहां से गुजरने में काफी दिक्कत हो रही है। आशीष ने कहा कि गुरूद्वारे के पास सड़कों पर ही लोगों ने कूडा फेंक रखा था और जगह-जगह कूडे का ढेर लगा हुआ था। सड़कों पर पड़े कूडे में गोवंश घूम रहे थे। नालियों में गंदगी का अंबार लगा हुआ था। लोगों का कहना था कि कई दिन से नालियों की सफाई नहीं हुई है। इससे यहां मच्छर पनप रहे है और बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। अरविंद ने बताया कि यहां समस्याओं का अंबार लगा हुआ है और शिकायतों पर ध्यान नहीं दिया जाता है। जनप्रतिनिधि भी समस्या को नजर अंदाज करते है। इससे लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। जैतपुर स्थित हरिनगर एक्सटेंशन में एक माह से पानी नहीं आ रहा है। इसकी वजह से उन्हें पीने के पानी के लिए लोगों को आरओ प्लांट पर जाना पड़ रहा है। वहां से बीस रुपये बोतल खरीदकर लाना पड़ता है। ऐसे में लोगों की जेब पर भार पड़ रहा है। सबमर्सिबल का पानी पीने योग्य नहीं है। इसलिए वह सबमर्सिबल का पानी नहाने में इस्तेमाल करते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top