चीन के दौरे पर पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ, शेनजेन सिटी में किया निवेशकों की बैठक को संबोधित

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ चीन के दौरे पर हैं। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और अन्य नेताओं से मुलाकात के लिए पीएम शरीफ बीजिंग पहुंच चुके हैं। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के चीन के दौरा का मुख्य उद्देश्य दोनों देशों के बीच के संबंध को बेहतर करना,पाकिस्तान को आर्थिक  संकट से बाहर निकालना और निवेश की संभावनाओं बातचीत करना है। बता दें कि पीएम शरीफ चार जून से ही चीन की पांच दिवसीय दौरे पर हैं। बुधवार को उन्होंने हाई-टेक सिटी शेनजेन का दौरा किया और निवेशकों की बैठकों को संबोधित भी किया। शहबाज शरीफ इस दौरान चीन के प्रीमियर ली कियांग और अन्य नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। वह यहां पाकिस्तान-चीन मैत्री और व्यापार कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। पीएम शरीफ चीन-पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर पर काम करने वाले चीनी कंपनियों के सीईओ से भी मुलाकात करेंगे। दोनों देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग पर कई समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर होने की भी संभावना है। 
हाई-टेक सिटी शेनझेन में निवेशकों की बैठक को संबोधित करते हुए शहबाज शरीफ ने चीनी कर्मियों को आतंकियों हमलों से सुरक्षा देने का आश्वासन दिया। दूसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेने के बाद 72 वर्षीय शहबाज शरीफ अपनी पहली चीन यात्रा पर हैं। पाकिस्तान-चीन बिजनेस फोरम में शरीफ ने चीनी निवेशकों को पूरी सुविधा देने और पाकिस्तान में चीनी व्यक्तियों, परियोजनों और निवेशकों की सुरक्षा भी आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार पाकिस्तान में चीनी श्रमिकों की रक्षा के लिए कई सुरक्षा उपाए किए। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा, मैं चीनी श्रमिकों की रक्षा के लिए कोई कसर नहीं छोड़ूंगा। मैं उन्हें आश्वासन और गारंटी देता हूं कि हम उन्हें अपने बच्चों से ज्यादा सुरक्षा प्रदान करेंगे। मार्च में पाकिस्तान के बेशम में हुए आतंकी हमलों में पांच चीनी कर्मी और उनके पाकिस्तानी ड्राइवर की मौत हो गई थी। इस घटना का जिक्र करते हुए शरीफ ने कहा कि ऐसी नौबत फिर नहीं आएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top