प्री-मानसून के बीच देशभर में कहीं आंधी-बारिश से मिली राहत तो कहीं झुलसी धूप

उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में शनिवार को भीषण गर्मी का दौर जारी रहा और तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया। दिल्ली के नरेला में अधिकतम तापमान 44 डिग्री और उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस रहा। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 15 जून को दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, झारखंड और पंजाब में लू से लेकर गंभीर लू की चेतावनी जारी की है।इसके अलावा, आईएमडी ने कहा कि आज जम्मू, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल और बिहार में लू चलने की संभावना है।

इससे पहले शुक्रवार को आईएमडी ने कहा था कि दक्षिण-पश्चिम मानसून अगले चार दिनों में बिहार, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में आगे बढ़ने वाला है। मौसम बुलेटिन के अनुसार, हिमाचल प्रदेश और जम्मू संभाग में आने वाले सोमवार तक, मध्य प्रदेश में रविवार तक और छत्तीसगढ़ में आज लू चलने की संभावना है।मौसम विभाग ने आज कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, पूर्वी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दक्षिण बिहार के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 44-46 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।

उत्तर प्रदेश में जारी रहेगा लू का कहर

उत्तर प्रदेश को लेकर मौसम विभाग ने कहा है कि 18 जून तक अभी की तरह सभी जिलों में दिन में और रात में गर्म हवाएं चलेंगी। अभी तक मौसम विभाग का आकलन था कि 29 जून तक कानपुर में मानसून दस्तक दे सकता है, लेकिन रेमल चक्रवात की वजह से जो मानसून तेजी से उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ रहा था, वह अब पश्चिम बंगाल और बिहार के बीच अटक गया है। इस वजह से गर्म हवाओं की रफ्तार तेज हो गई है।

राजस्थान में बदला मौसम का मिजाज

इस बीच, राजस्थान में आज मौसम का मिजाज बदला है। यहां मौसम में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है, कभी बादल तो कभी तेज धूप देखने को मिल रहा है। वहीं, कई जिलों में आंधी और कहीं-कहीं हल्की बूंदाबादी देखने को मिल रही है। अनुमान जताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में प्री-मानसून बारिश देखने को मिलेगी।मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दिनों में बादल छाने और बूंदाबांदी के आसार है लेकिन भीषण गर्मी और उमस से जून के अंतिम सप्ताह में राहत मिलने के आसार हैं। आईएमडी ने राजस्थान के 17 जिलों में आंधी-बारिश की चेतावनी (येलो अलर्ट) जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक, इन जिलों में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top