रेल मंत्रालय बरौनी से नंदुरबार जाने के लिए 2 समर स्पेशल ट्रेनें चलायेगा

बेगूसराय । गर्मी की छुट्टी में देश के कई शहरों से आने-जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेल मंत्रालय समर स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। अब बरौनी से नंदुरबार जाने के लिए 2 समर स्पेशल ट्रेनें चलायेगा। रेलवे के सीपीआरओ सरस्वती चन्द्र ने बताया कि यात्री सुविधा के मद्देनजर समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। नंदुरबार प्राकृतिक स्थलों से भरी जगह है। यहां काफी लोग जा रहे हैं। इसलिए बरौनी से 19 एवं 20 जून के समर स्पेशल ट्रेन खुलेगी। यह ट्रेन 09044 बरौनी नंदुरबार समर स्पेशल होगी। 19 जून (बुधवार) को बरौनी से शाम 6 बजे पाटलिपुत्र, आरा, डीडीयू, प्रयागराज छिवकी, जबलपुर के रास्ते शुक्रवार को सुबह 3:30 बजे नंदुरबार पहुंचेगी। इस समर स्पेशल ट्रेन में स्लीपर क्लास के 18 कोच होंगे। वहीं ट्रेन नंबर 09054 बरौनी-नंदुरबार स्पेशल 20 जून (गुरुवार) बरौनी से शाम 6 बजे खुलकर पाटलिपुत्र, आरा, डीडीयू, प्रयागराज छिवकी, जबलपुर के रास्ते शनिवार को सुबह 3.30 बजे नंदुरबार पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के एक और स्लीपर क्लास के 18 कोच होंगे। इसके अलावा पटना से नई दिल्ली के लिए भी अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलेगी। ट्रेन नंबर 04065 पटना-नई दिल्ली अनारक्षित ट्रेन 19 जून (बुधवार) को पटना जंक्शन से रात 9:30 बजे खुलकर आरा, बक्सर, डीडीयू, प्रयागराज एवं कानपुर रूकते हुए मंगलवार की दोपहर 3 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top