आनलाइन सट्टा संचालित करते आरोपित बसंत गुप्ता किया गिरफ्तार

रायपुर

कार में घूम-घूम कर आनलाइन सट्टा संचालित करते सटोरिए बसंत गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं एक आरोपित मनमीत सिंह गुरूदत्ता फरार है। जिसकी पतासाजी में टीम लगी हुई है। आरोपित विश्‍व कप में आनलाइन सट्टा लगवा रहा था।

गुरुवार को न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत लालपुर स्थित ओवर ब्रीज के नीचे पार्किंग स्थल में चारपहिया वाहन में सवार एक व्यक्ति मोबाइल से आनलाइन सट्टा का संचालन कर रहा है।

मुखबिर द्वारा बताए चारपहिया वाहन की पतासाजी की गई। कार में बसंत गुप्ता सवार था। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखे मोबाइल फोन को चेक करने पर उसके द्वारा आनलाइन सट्टा का संचालन करना पाया गया।

सट्टा संचालन के संबंध में बसंत गुप्ता से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि वह अपने साथी खरियार रोड ओडिशा निवासी मनमीत सिंह गुरूदत्ता के साथ मिलकर उससे आइडी लेकर आनलाइन सट्टा संचालित कर रहा था। बसंत के कब्जे से घटना से संबंधित दो मोबाइल, नकदी रकम 9,900 रुपये और कार जब्त की गई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top