स्वर्ण मंदिर में योग करना महिला को पड़ा भारी

अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर में योग करके फैशन डिजाइनर अर्चना मकवाना परेशानियों में घिर गई हैं। उन्हें लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। ऐसे में अब वडोदरा पुलिस ने उन्हें सुरक्षा मुहैया करवाई है।फैशन डिजाइन और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अर्चना मकवाना ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर स्वर्ण मंदिर में 'शीर्षासन' किया था। उन्होंने इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की थीं, जो वायरल हो गईं। वायरल होते ही मकवाना को कड़ी आलोचना झेलनी पड़ी। इसके साथ ही जान से मारने की धमकियां मिलीं।अर्चना ने तस्वीरों को सोशल मीडिया से हटा दिया है। अपने किए पर पछतावा जताते हुए उन्होंने एक वीडियो में माफी मांगी। उन्होंने कहा, 'मैंने योग दिवस पर योग को धन्यवाद देने के लिए शीर्षासन किया था। मैंने किसी की भावनाओं को आहत करने के लिए शीर्षासन नहीं किया था। मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं था। मुझे बुरा लग रहा है कि आपको बुरा लगा। मेरा इरादा धार्मिक भावनाओं को आहत करने का नहीं था। मैं माफी मांगती हूं। मुझे गलत तरीके से लिया गया है। मुझे जान से मारने की धमकियां और गालियां मिली हैं।'उन्होंने वडोदरा पुलिस को उनके द्वारा प्रदान की गई सुरक्षा के लिए धन्यवाद दिया।उन्होंने कहा, 'मैं गुजरात पुलिस और वडोदरा पुलिस के प्रति आभार व्यक्त करती हूं कि उन्होंने इतनी जल्दी और तुरंत कार्रवाई की। मुझे पुलिस सुरक्षा देने के लिए गुजरात सरकार का धन्यवाद।'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top